रायपुर । राजधानी के उरला थाना क्षेत्र के सरोरा इलाके से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां स्थित सार्थक टीएमटी की फैक्ट्री में सुबह एक बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें 8 लोगों की झुलसने की खबर है। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी है। जबकि अन्य 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों को अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ सभी का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि फर्निस में ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
