Cg Big News | कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर राज्य सरकार चिंतित, सीएम बघेल लेंगे बड़ी बैठक

रायपुर । कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर अब राज्य सरकार चिंतित नजर आ रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही एक बड़ी बैठक लेगें, फिलहाल सीएम भूपेश बघेल असम दौरे पर हैं, जहां से लौटकर वे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए एक बैठक लेंगे। संभावित 21 मार्च को यह बैठक हो सकती है। बैठक में संक्रमण रोकने के लिए अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
बता दें कि प्रदेश में बीते दिन 1066 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के आधर पर छत्तीसगढ़ संक्रमण के मामले में देश के प्रमुख 6 राज्यों में शामिल हैं।