Cg News | तिरुपति मंदिर से गायब हुआ छत्तीसगढ़ का बच्चा मिला, कल सुबह तक बच्चें को परिवार के किया जाएगा सुपुर्द
1 min read
गरियाबंद । तिरुपति मंदिर से गायब हुए बच्चे की 15 दिन बाद मिलने की खबर मिल रहे है।
बताया जा रहा है कि विजयवाड़ा से बच्चे के मिलने की सूचना मिली है। बच्चे के पिता उत्तम साहू ने बच्चे के मिलने की पुष्टि की है। बच्चे के पिता को फोटो भेज कर पहचान करवाई गई है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आंध्र प्रदेश सरकार से मामले को लेकर चर्चा भी की थी। कल सुबह तक बच्चे को सुपुर्द करने की बात कही जा रही है। आंध्र प्रदेश पुलिस के अधिकारी मुरली कृष्ण ने भी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक गरियाबंद जिले के कुरूद गांव से 58 दर्शनार्थी बस में घूमने के लिए निकले थे। 27 फरवरी को सभी तिरुपति बालाजी पहुंचे और वहां रात तकरीबन 9:00 बजे शिक्षक उत्तम साहू का 6 वर्षीय बच्चा शिवम अचानक लापता हो गया था। सभी ने बच्चे को ढूंढने की भरपूर कोशिश की लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला।
इस मामले में तिरुपति सिटी थाना में शिवम के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट लिखाने के बाद स्थानीय पुलिस ने बच्चे की पतासाजी शुरू कर दी थी। पतासाजी के दौरान एक शख्स बच्चे को पैदल ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। वहीं उत्तम साहू के परिजनों ने आज गरियाबंद एसपी से मदद की गुहार लगाई थी। एसपी भोजराम पटेल ने भी आंध्र प्रदेश पुलिस से बात कर मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया था। इसके अलावा बच्चे के पिता उत्तम साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मदद की गुहार लगाई थी।