Raipur Big News | 3 सटोरियों को पुलिस ने दबोचा, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरीज़ के दौरान स्टेडियम में चल रहा था सट्टा
1 min read
रायपुर । शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरीज़ चल रहा है, जहां दिग्गज खिलाड़ी अपने खेल का जलवा दिखा रहें है। तो अब सटोरिये कैसे पीछे रह जाते, शुक्रवार को पुलिस ने 3 सटोरियों स्टेडियम से पकड़ा।
शुक्रवार को बांग्लादेश लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स मैच के दौरान पुलिस ने 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह तीनो आरोपी बांग्लादेश लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के मैच में सट्टा खेल रहे थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 28,900 रुपये नगद और 3 मोबाइल जब्त हुआ है।
मंदिर हसौद थाना प्रभारी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण स्टेडियम से शुक्रवार को 3 लोगों को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह तीनों आरोपियों के नाम अरुण राव निवासी तिल्दा, शुभम शर्मा निवासी भनपुरी और भानु प्रताप वर्मा निवासी भनपुरी, है आरोपियों के पास से 28 हज़ार 900रुपए कैश और मोबाइल जब्त किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सिरीज़ का आयोजन 5 मार्च से चल रहा है, जिसमे 6 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया है। हिस्सा लेने वाली टीमों में भारत समेत श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका शामिल हैं।