Raipur Police Transfer | 5 टीआई सहित दो उप निरीक्षकों का तबादला, पुलिस महकमे में ट्रांसफर का दौर जारी, देखिए कौन गया कहा से किधर ..

रायपुर । राजधानी रायपुर के पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। एक बार फिर बड़े पैमाने में तबादला किया गया है।
बता दें, एसएसपी ने आदेश जारी कर पांच थाना प्रभारी समेत दो उप निरीक्षकों का तबादला किया है।
जारी सूची में विनीत दुबे, संजय पुंढीर, सोनल ग्वाला, गिरीश टीआई, लक्ष्मी नारायण जायसवाल, दिन दयाल कोसले और अरविन्द कुमार तेली का नाम शामिल है।
देखें नामों की लिस्ट –