बलरामपुर। जिले में आरक्षक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक केशव प्रसाद खलखो पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहता था। वहीं संदिग्ध अवस्था में उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जब झाड़ियों को हटाकर देखा तो आरक्षक केशव प्रसाद खलखो का शव मिला। लाश के कई दिन होने के कारण अजीब सी बदबू आ रही थी।
फिलहाल पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
