November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Joint Director Sucide Case | ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, इस बात की पुष्टि

1 min read
Spread the love

 

 

रायपुर । ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पीएम रिपोर्ट में लिखा है- डेथ ड्यू टू पॉइजन, यानि कि जहर सेवन से मौत हुई है। इस बात की पुष्टि करते हुए सीताबर्डी थाने के पुलिस इंस्पेक्टर अतुल सबनिस ने बताया कि जहर सेवन से ज्वाइंट डायरेक्टर की मौत हुई है। जहर भी किटनाशक है। आशंका है कि मृतक ने किसी कृषि केंद्र से किटनाशक खरीदकर सेवन किया है। परिजनों को शव सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की जांच करेगी।

पुलिस इंस्पेक्टर अतुल सबनिकर ने यह भी बताया कि होटल और आसपास इलाके में सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। ऐसा कुछ स्पष्ट नहीं दिख रहा है। न ही कोई क्लू मिला है। हां यह पता चला है कि राजेश श्रीवास्तव सुबह तकरीबन 9.30 बजे अपने कमरे से बाहर निकले थे और सुबह साढ़े 10.30 बजे कमरे में गए। उसके बाद बाहर नहीं निकले।

बुधवार शाम साढ़े 6 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। कमरे में बेड पर राजेश का शव पड़ा था। कमरे से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। राजेश के कमरे में कोई सामान नहीं था। न ही कोई बैग, न ही राजेश का कोई कपड़ा आदि सामान मिला है।

खबरों की माने तो राजेश श्रीवास्तव को लगातार विभागीय प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा था, लोग यह तक कह रहे हैं कि राजेश श्रीवास्तव को सात महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा था। इससे वे काफी परेशान थे। फ़िलहाल राजेश श्रीवास्तव आत्महत्या कांड में सरकार और संबंधित विभाग क्या एक्शन लेता है यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *