पूर्व विधायक सुंदरानी ने रायपुर उत्तर से बोरिया-बिस्तर समेटा, चैम्बर से भी होगी शीघ्र विदाई
1 min read
रायपुर । भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने देवेंद्र नगर स्थित अपने कार्यालय को 2 माह पूर्व बंद करके रायपुर उत्तर विधानसभा से बोरिया बिस्तर समेट लिया है।
2 साल पूर्व चुनाव हारने के बाद भी इस बात का दम्भ भरने वाले सुंदरानी की वे चुनाव हारने के बाद भी लगातार रायपुर उत्तर विधानसभा की जनता की सेवा इस कार्यालय के माध्यम से करते रहेंगे लेकिन उनको उस समय भारी झटका लगा जब उन्होंने महसूस किया कि धीरे-धीरे रायपुर उत्तर के मतदाता पूर्णतः कार्यालय आना बंद कर दिए है एवं अकेले बैठे रहने के कारण उन्होंने कार्यालय बंद करने का निर्णय लेकर बोरिया-बिस्तर समेट लिया है।
अभी फिर से श्रीचंद सुंदरानी चैम्बर चुनाव में व्यस्त हो गए है लेकिन सूत्र बताते है कि ये व्यस्तता भी मात्र 20 दिनों की है। क्योंकि यहाँ भी व्यापारियों ने सुंदरानी की विदाई का मन बना लिया है, इसके पीछे जो बड़ा कारण सामने आ रहा है वो यह है कि चैम्बर में लगातार 2 परिवार के कब्जे के चलते व्यापारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हुए परिवर्तन का मन बना लिया है और व्यापारियों की यह भावना 3 दिन पूर्व जीएसटी जैसे गंभीर विषय जिसमे सरकार द्वारा व्यापारियों को जेल भेजने का भी प्रावधान किया गया है। ऐसे नाज़ुक विषय में भी सुंदरानी द्वारा जिस प्रकार से व्यापारी हित को दरकिनारे कर स्वामीभक्ति दिखाई गई उससे व्यापारी यह मन बना चुके है कि पूरे प्रदेश में होने वाले 5 चरण के चुनाव में ऐसे लोगो को चैम्बर से बाहर का रास्ता दिखाना होगा।