Chhattisgarh | प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव, किसान परेशान, धान पर मंडराया ख़तरा, कई इलाकों आज भी चेतावनी!
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। तेज हवाओं के साथ प्रदेश के कई इलाकों में फिर से ठंड बढ़ गई है। वहीं बीती देर रात से कई जिलों में बारिश हुई। राजधानी रायपुर से लगे आसपास के गांवों में बारिश हुई, जिसके चलते तापमान में कमी आई है।
वही, प्रदेश के कई स्थानों में धान के उप्पर ख़तरा मंडरा गया है क्योंकि खुले में कई कुंटल धान रखा है। अरबों रुपयों का धान ख़राब होने के आसार है। किसान बेमौसम बारिश से काफ़ी परेशान हो गए है।
आसमान में छाए काले बादल
मंगलवार को दोपहर से बदले मौसम के मिजाज के चलते आज सुबह हल्की ठंड का एहसास हुआ। आज सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो कई जगहों में हल्की बारिश के आसार है।