बड़ी खबर | भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में ब्लास्ट
1 min read
भिलाई । भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में मंगलवार की सुबह विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तीव्र था कि पास में सेक्टर-1 से लेकर सुदूर तालपुरी तक सुबह-सुबह लोगों ने धमाके की आवाज सुनी। यह विस्फोट एसएमएस-2 के कन्वर्टर में हुआ है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट सुबह 5:40 बजे के आस-पास हुआ है। यहां कन्वर्टर शॉप में ब्लास्ट फर्नेस से आने वाले हॉट मेटल को रसायनिक क्रिया के माध्यम से लिक्विड स्टील में बदला जाता है। कर्मियों के मुताबिक कन्वर्टर-1 को घुमाने के दौरान यह विस्फोट हुआ। आशंका है कि 80 टन क्षमता वाले इस कन्वर्टर में लिक्विड मेटल के संपर्क में पानी आ गया होगा। जिसके चलते यह विस्फोट हुआ। यह विस्फोट इतना तीव्र था कि प्लांट के अंदर कई विभागों में लोग दहशत में आ गए। वहीं विभाग में धूल और धुएं का गुबार सा उठा। दीवारें हिल गईं और दीवार पर लगे फ्रेम व घड़ी भी नीचे गिर गए। कुछ चश्मदीद के मुताबिक लांस पाइप में दिक्कत थी। फिलहाल हादसे की जांच शुरू हो गई है।