Chhattisgarh | दोपहर में जेवरात और रुपया किया पार, सुबह मिला घर के बाहर, यही करना था क्यों की चोरी भाई! .. जानियें पूरा मामला
1 min read
कोरिया । जिले के खोंगापानी इलाके में एक अलग ही तरह की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी के इस घटनाक्रम में दोपहर में घर की आलमारी से चोरी गए रुपए और जेवरात अगले दिन सुबह घर के बाहर ही एक बोरी में रखे हुए मिले। झगराखांड पुलिस भी इस तरह की नाटकीय चोरी को लेकर हैरान है। उसने डॉग स्क्वॉड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली। बोरी को सुंघाने पर डॉग स्क्वॉड व्यापारी के घर में भी घुसा था पर अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।
खोंगापानी पुलिस सहायता केंद्र के खेता दफाई इलाके में अनवर अली नामक व्यापारी के यहां दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई, जिसमें दो लोग मास्क पहनकर घर में घुसे और घर में मौजूद दो लड़कियों को कमरे में बन्द कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में रखी आलमारी से ढाई लाख रुपए नगद और लाखों रुपए के जेवरात लेकर चले गए। व्यापारी बस से बनारस जा रहा था तभी यह घटना हुई ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच शुरू की पर कुछ पता नहीं चल सका। अगले दिन सुबह नाटकीय ढंग से घर के बाहर एक बोरी रखी हुई मिली, जब उसे अनवर अली ने देखा तो उसमें चोरी गए रुपए और जेवरात थे । ऐसे में पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है और जल्द आरोपियों को पकड़ लेने की बात कह रही है।