RAIPUR | शातिरों ने SSP अजय यादव तक को नही छोड़ा, बना ली फेसबुक पर फर्जी आईडी, भनक लगते ही एसएसपी ने ….
1 min read
रायपुर । राजधानी रायपुर के एसएसपी अजय यादव की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है। मामले की भनक लगते ही एसएसपी अजय यादव ने तत्काल मेल के माध्यम से फेसबुक मुख्यालय संपर्क कर फर्जी आईडी को ब्लॉक करवाया व जिस नम्बर के आधार पर फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाई गई उसकी जानकारी मांगी। पुलिस ने आशंका जताई है कि जामताड़ा में बैठे ठगों ने ही एसएसपी अजय यादव की फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर परिचितों से बड़ा पैसा ठग धोखाधड़ी करने का प्लान बनाया होगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बता दें शातिर ठग किसी भी व्यक्ति की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों को मैसेज कर खाता नंबर में पैसा ट्रांसफर करने की मांग करते है। इस पर पैसा ट्रांसफर करने वाला व्यक्ति सोचता है कि पैसा मांगने वाला व्यक्ति शायद फ़ोन करने पर हिचकिचा रहा होगा इसलिये शायद उसने फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया है। इस तरीके से शातिर ठग लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठते है और फिर गायब हो जाते है।