Chhattisgarh | स्कूल के बाद अब इस यूनिवर्सिटी ने की परीक्षा की डेटशीट जारी, देखियें और जानियें पूरी जानकारी
1 min read
रायपुर | स्कूल की परीक्षाओं के बाद अब बारी है यूनिवर्सिटी परीक्षाओं की राजधानी के रविशंकर यूनिवर्सिटी ने सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है| ये परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होगी|
वहीं पिछले साल वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये परीक्षार्थियों को भी विश्वविद्यालय ने एक मौका देने का फैसला लिया है| परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित होने जा रहा है| बता दें कि ये परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी|
असाइनमेंट आधार पर ली गयी परीक्षाओं की पूरक परीक्षा नहीं ली जायेगी| रविवि के अनुसार बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए फाइनल ईयर की पूरक परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेगी| बीकॉम, बीए व बीए क्लासिक्स अंतिम वर्ष की परीक्षा 25 व 26 फरवरी को होगी।
बीएससी अंतिम की परीक्षा 25, 26 व 27 फरवरी को होगी| बीसीए की परीक्षा 25, 26, 27 फरवरी व 1 मार्च को होगी| इसी तरह बीएससी होम साइंस का पेपर 25 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक होगी| बाकी बची परीक्षाएं असाइनमेंट के आधार पर ली जा चुकी है| असाइनमेंट आधार पर ली गयी परीक्षाओं की पूरक परीक्षा नहीं ली जायेगी|