RAIPUR BREAKING | बैंक मैनेजर ने KYC से छेडछाड़ कर करोड़ों रुपए हड़पा, मौदहापारा पुलिस मामले की जांच में जुटी
1 min read
रायपुर । राजधानी में बैंक कर्मचारियों द्वारा करोड़ों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कारोबारी की शिकायत के बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। मौदहापारा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि आरोपी बैंक कर्मी मनीष कदम फर्जी फर्म का खाता खोलकर करोड़ों की धोखाधड़ी की है। हांगकांग, कनाडा से होम प्रोडेक्ट मंगवाने समेत करोड़ों रूपयों का लेनदेन किया। इसके अलावा फर्जी खातों में विदेशों से करोड़ों रुपये मंगाए।
बैंक कर्मचारी ने प्रीटिंग प्रेस संचालक के खाते का KYC से छेडछाड़ कर करोड़ों रुपए हड़प लिए। कारोबारी की शिकायत में पता चला कि बैंक कर्मचारी गुमास्ता समेत अन्य दस्तावेजों में हेराफेरी कर दूसरा फर्म का खाता खोलकर करोड़ों का चूना लगाया। वहीं पूरे मामले का खुलासा कारोबारी अजय यदु को ईडी की नोटिस मिलने के बाद हुआ। मौदहापारा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं आरोपी बैंक मैनेजर फरार है।