Cg Blackmail Case | वन अधिकारी को ब्लैकमेल कर वसूला 1.40 करोड़, खुद को बताया समाचार पोर्टल का रिपोर्टर, 2019 से रची जा रही थी साजिश
1 min read
मुंगेली | छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक वन अधिकारी को कथित तौर पर ब्लैकमेल करने और उससे 1.40 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में एक महिला समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने वन अधिकारी से कहा था कि सीबीआई उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। दोनों आरोपियों और उनके एक सहयोगी ने वन अधिकारी को धमकी दी और उससे कहा कि पैसा न देने पर उसे अंडमान निकोबार स्थित जेल भेज दिया जाएगा। सहयोगी फिलहाल फरार है।
वही मामले में मुंगेली के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर ने कहा कि वन अधिकारी के सामने, परमवीर मारहस (40) और वर्षा तिवारी (30) ने खुद को एक स्थानीय समाचार पोर्टल का रिपोर्टर बताया था। कुजूर ने कहा कि दोनों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उनका सरताज नामक तीसरा आरोपी फरार है। सभी आरोपी बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं।
बता दे कि पीड़ित वर्तमान में मुंगेली में फॉरेस्ट रेंजर के तौर पर तैनात है और उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन लोग उसे 2019 से ब्लैकमेल कर रहे हैं। कुजूर ने कहा कि पूछताछ के दौरान, मारहस और तिवारी ने खुलासा किया कि सरताज ने वन अधिकारी से पैसे वसूलने की साजिश रची थी। आरोपियों ने वन अधिकारी को बताया कि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज है और सीबीआई के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने पीड़ित से कहा कि पैसे देकर मामला रफा-दफा किया जा सकता है। कुजूर ने कहा कि आरोपियों ने रेंजर से मई 2019 और फरवरी 2021 के बीच विभिन्न किस्तों में 1.40 करोड़ रुपये वसूले है| मामले की जांच जारी है और तीसरे आरोपों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।