Big Breaking | प्रियंका गांधी की गाड़ी हादसे का शिकार, रोड पर काफ़िला आपस में टकराया, अफरातफरी मची
1 min read
डेस्क । ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान मारे गए किसान के भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामपुर जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज सुबह एक हादसे में बाल-बाल बच गईं। उनके काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हालांकि प्रियंका पूरी तरह से ठीक हैं। हादसे की वजह उनके ड्राइवर का अचानक ब्रेक लगा देना बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेशः रामपुर जा रही प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले की गाड़ियों की हापुड़ रोड पर आपस में टक्कर हो गई। pic.twitter.com/nfNzj0BhNw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका गांधी का काफिला तेज रफ्तार में रामपुर की ओर बढ़ रहा था। हापुड़ रोड पर गुढ़मुक्तेश्वर के पास अचानक प्रियंका की गाड़ी से धुआं उठने लगा। यह देखकर ड्राइवर ने तेज ब्रेक लगा दिए। प्रियंका की गाड़ी से गाड़ी टकरा न जाए, इसलिए पीछे चल रहे समर्थकों ने भी ब्रेक लगाए, जिससे कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
भोज कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा –
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान नवरीत की मौत हुई थी। नवरीत का ट्रैक्टर पलट गया था। हालांकि परिजनों ने आरोप लगाया था कि नवरीत की मौत पुलिस की गोली से हुई है, लेकिन प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि उसे कहीं भी गोली नहीं लगी। प्रियंका गांधी आज करीब साढ़े 11 बजे बिलासपुर के डिबडिबा गांव पहुंचेंगी, जहां नवरीत सिंह का अंतिम अरदास कार्यक्रम है। उनके साथ यूपी प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल में नेता आराधना मिश्रा समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं।