Sushant Singh Rajput Case | सुशांत को कौन करता था गांजा सप्लाई, NCB ने बताया …
1 min read
मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार की देर रात सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार को सुशांत को गांजा सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया| इस मामले में अब तक 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है| इसी ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया था|
एनसीबी के सूत्रों की मानें तो 2018 से 2019 में पवार सुशांत के साथ उसके ड्रीम प्रोजेक्ट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करता था| लेकिन, सुशांत ने उसके गलत बर्ताव के चलते काम से निकाल दिया था| एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि पवार सुशांत को गांजे की सप्लाई करता था और उसे गांजे की लत लगाने में सबसे बड़ा योगदान पवार का बताया जा रहा है|
लॉकडाउन के दौरान सुशांत को गांजा लेने के लिए पवार की ही मदद लेनी पड़ती थी| चूंकि, सुशांत ने पवार को काम से निकाल दिया था, इसलिए सुशांत के कहने के बाद उसका नौकर दीपेश सावंत, पवार को संपर्क करता था और फिर पवार गांजा लाकर देता था|
पवार को एनसीबी ने बुधवार को किला कोर्ट में पेश किया, जहां पर कोर्ट में उसे 2 दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया है| एनसीबी सूत्रों की माने तो जांच के लिए उन्होंने उसके लैपटॉप जब्त किया है और उसकी जांच में उन्हें कई ड्रग्स से संबंधी फ़ोटो मिले हैं|
इस मामले में एनसीबी अब साहिस्ता फर्नीचर वाला, उसकी बहन राहिला फर्नीचर वाला और ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी पूछताछ कर रही है| इस मामले में एनसीबी को इनका भी रोल दिखाई दे रहा है|