CG BREAKING | 36 किलो कच्ची चांदी और 12 लाख 70 हजार नगद बरामद, कार सवार 2 युवक गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी सफलता
1 min read
महासमुंद । जिला पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान चांदी और लाखों रुपए की नगदी बरामद की है। आरोपी माल को कार में छिपाकर ले जा रहे थे, जिसे स्थानीय पुलिस की सतर्कता से जब्त कर लिया गया है। बागबाहरा पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो युवक कार में सवार होकर जा रहे थे। बागबाहरा पुलिस एनएच-353 पर चंडी मंदिर मोड़ बागबाहरा के पास वाहन चैंकिंग में लगी थी। इसी दौरान इन युवकों की कार की भी तलाशी ली गयी। पुलिस ने कार की डिग्गी से 36 किलो कच्ची चांदी और 12 लाख 70 हजार नगद बरामद किए है। जब्त चांदी की कीमत 25 लाख 39 हजार रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनो युवकों को भी हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए व्यापारी सचिन कुमार गुप्ता और सचिन गुप्ता आगरा के निवासी बताये जा रहे है। दोनों युवको ने ओडिशा से कच्ची चांदी और बिक्री रकम लेकर लौटने की जानकारी पुलिस को दी है। युवक मौके पर चांदी और रकम को लेकर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाए। फिलहाल पुलिस जरूरी कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई के लिए मामला आयकर विभाग को सौंपने की तैयारी कर रही है।