CBSE Exam Datesheet 2021 : 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, देखियें पूरा शेड्यूल
1 min read
नई दिल्ली | सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार दो फरवरी को 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी| 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी| 10वीं का इंग्लिश लैंग्वेज-लिट्रेचर का पेपर 6 मई को होगा| वहीं 4 मई को 12वीं का इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर का पेपर होगा|
डेटशीट जारी करते हुए शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा कि मुझे भरोसा है कि आप बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे| हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि चार मई से एग्जाम होंगे, आपके पास तैयारी का समय भी मिल गया है| मुझे आशा है कि आप समय का सही उपयोग कर भी रहे होंगे|
निशंक ने कहा कि सहोदय की सेमिनार में मैंने कहा था कि दो फरवरी से हम विषयवार आपको डेटशीट उपलब्ध करा सकें| इसमें कोशिश की गई है कि विषयवार समय का अंतर हो तो आप अच्छे से तैयारी कर सकें| मेरा हमेशा ध्यान रहता है कि बच्चे किसी तरह मानसिक तनाव का सामना न करें, उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं|
Dear Students, hereby announcing the much-awaited date-sheet of @cbseindia29 board exams of X & XII.Please be assured that we have done our best to ensure that these exams go smoothly for you. Wish you good luck! @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @PIB_India https://t.co/P9XvyMIfNq
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank ( Modi Ka Parivar) (@DrRPNishank) February 2, 2021