November 26, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

RAIPUR BREAKING | TI सस्पेंड, ASP और CSP को कारण बताओं नोटिस, जानियें क्यों लिया DGP डीएम अवस्थी ने ऐसा बड़ा एक्शन

1 min read
Spread the love

 

रायपुर | राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर के टीआई विशाल कुजूर को सस्पेंड कर दिया गया है दरअसल डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश जारी कर टीआई को सस्पेंड कर दिया है तो वहीं एसपी लखन पटले और सीएसपी मनोज ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

दरअसल, डीजीपी ने यह कार्रवाई अवैध शराब के भंडारण और परिवहन न रोकने पर की है। दरअसल कुछ दिन पहले डूमर तराई और राजेंद्र नगर में शराब की खेप पकड़ी गई थी इसके बाद डीजीपी ने यह कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस महानिदेशक ने पहले यह साफ कह दिया है कि अगर किसी भी थानाक्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री होती है तो वहां संबंधित थाने के टीआई के ऊपर सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी और अन्य जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में इस बड़ी कार्रवाई के बाद यही कहा जा सकता है कि गलती होने पर किसी को माफ करने मूड में डीजीपी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *