रायपुर । राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डबल मर्डर का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि सतनाम चौक स्थित मकान में मां-बेटी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी, जिसके बाद मौके पर ASP लखन पटले सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा है। फिलहाल FSL की टीम मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय नेहा धृतलहरे व उसकी 9 वर्षीय पुत्री अनन्या धृतलहरे का शव कमरे के अंदर दीवान पर मिला है।
पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 7 बजे की है। मृतिका के भाई के घर पहुँचने पर घर का दरवाजा बंद मिला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी और दरवाज़े को तोड़ा गया जिसके बाद अंदर जाने पर मृतिका के दोनों नंदोई छुपे मिले और नेहा व उसकी पुत्री पीहू उर्फ अनन्या के नहीं दिखने पर खोजबीन की गई जिसके बाद दोनों का शव दीवान के अंदर मिला।
पति ने पूछताछ में बताया कि घर मे पैसों की ज़रूरत होने के चलते वह ड्राइवर के साथ गांव गया हुआ था। पत्नी का फोन बंद आने पर तत्काल गांव से लौटकर घर वापस आ गया। वही पति तरुण ने बताया कि उसकी मृत पुत्री अनन्या उर्फ पीहू का 2 ही दिन पूर्व जन्मदिन भी बड़े जोर-शोर से मनाया गया था। प्रथम पूछताछ में उसने किसी से भी दुश्मनी होने का कारण नहीं बताया है। फिलहाल पुलिस संदेह के आधार पर मृतिका के दोनों नंदोईयो से पूछताछ कर रही है।