Cg News | 2 ईनामी नक्सली सहित 16 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, ‘घर वापसी अभियान’ से है प्रभावित
1 min read
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे विरोधी और घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर लगातार नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश कर रहे हैं। आज भी दो इनामी नक्सली सहित कुल 16 नक्सलियों ने किरन्दुल थाना में पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में घर वापसी अभियान की शुरुआत 6 माह पहले की गई थी। इन 6 महीनों में 74 इनामी नक्सली सहित कुल 288 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आज 16 नक्सलियों ने समर्पण किया है और भारत माता जय के नारे भी लगाए। यह सभी नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली थे। बस्तर के नक्सली अब बाहर के नक्सलियों की खोखली विचारधारा को समझ चुके हैं।
लगातार नक्सली समर्पण कर रहे हैं, जिसके कारण नक्सलियों का लगभग जनाधार इलाकों से गिर रहा है। समर्पण करने आए सभी नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस दस हजार रुपये भी दी गई। समर्पण करने आए सभी नक्सलियों से नक्सल गतिविधियों की जानकारी निकलकर दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा पुलिस के सामने आ सकती है।