September 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

बड़ी खबर | केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर का किया ऐलान, जानियें क्या …

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर का ऐलान किया है. जिन कर्मचारियों ने Leave Travel Concession (LTC) का फायदा उठाने के लिए हवाई टिकट या ट्रेन की टिकटें एडवांस में बुक की थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह यात्रा नहीं कर पाए थे. उनके लिए केंद्र सरकार ने ऑफिस मेमोरेंडम (OM) में तीन नए फैसलों का ऐलान किया है। इन फैसलों से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने देखा कि लॉकडाउन की वजह से कई एयरलाइंस ने यात्रियों के कन्फर्म टिकट कैंसिल कर दिए। जिन केंद्रीय कर्मचारियों ने टिकट बुक किए थे और फिर उनके टिकट कैंसिल हो गए उन्हें एयरलाइंस की तरफ से रीफंड भी नहीं मिला, क्योंकि ज्यादातर एयरलाइंस ने इस राशि को अपने क्रेडिट शेल में डाल लिया। जिसका इस्तेमाल यात्री एक साल के दौरान अपनी अगली यात्रा के दौरान कर सकते हैं। ये कर्मचारियों पर दोहरी मार की तरह है, क्योंकि LTC एडवांस के साथ ब्याज (penal interest) भी लौटाना होता है, अगर यात्रा नहीं की गई है।

केंद्र सरकार ने इन बातों को ध्यान में रखते हुए फैसला किया है कि जिन कर्मचारियों को LTC के लिए कैंसिलेशन चार्ज का भुगतान करना पड़ा है, उन्हें कैंसिलेशन चार्जेस का रिम्बर्समेंट मिलेगा। दरअसल कर्मचारियों की मांग थी कि एयरलाइन टिकट कैंसिल होने पर उन्हें मोटा कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ रहा है। इसलिए उन्हें कैंसिलेशन चार्ज को लेकर वन टाइम रिम्बर्सेंट दिया जाए। जिसे सरकार ने मान लिया है।

DoPT के मुताबिक देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से घरेलू उड़ानों पर रोक लगाई गई। लॉकडाउन पीरियड के दौरान सभी एयरलाइंस ने यात्रियों के टिकटों को कैंसिल कर दिया। कुछ एयरलाइंस ने प्री-बुक टिकट पर कैंसिलेशन चार्ज भी वसूला। यही वजह रही कि केंद्रीय कर्मचारियों, जिन्होंने LTC बेनेफिट के लिए इस दौरान एडवांस में ही हवाई टिकट बुक किए थे उन्हें वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि एयरलाइंस ने यात्रियों से कैंसिलेशन चार्ज वसूल किया।

DoPT के ऑफिस मेमोरेंडम के मुताबिक, कई एयरलाइंस ने कोरोना लॉकडाउन की अवधि में बुक किए गए एडवांस LTC टिकटों का रिफंड भी नहीं किया। ज्यादातर एयरलाइंस ने इस पैसे को अपने क्रेडिट शेल में डाल लिया और यात्रियों को ये विकल्प दिया कि वो साल भर के भीतर जब भी यात्रा करेंगे वो इस राशि का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया कि केंद्रीय कर्मचारियों को LTC एडवांस पेनल्टी ब्याज के साथ वापस करना पड़ रहा था क्योंकि उन्होंने इसके लिए यात्रा की ही नहीं थी, जिससे कर्मचारियों को मुश्किल हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *