CG BIG BREAKING | पंचायत सचिव संघो व छत्तीसगढ़ रोजगार सहायक संघ का आंदोलन स्थगित, प्रांताध्यक्ष ने जारी किया लेटर, पढ़ें …
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में 26 दिसंबर 2020 से पंचायत सचिव अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। वहीं, अब इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू ने एक लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी है। प्रांताध्यक्ष द्वारा जारी लेटर में लिखा गया है कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ और छ. ग. रोजगार सहायक संघ अपनी लंबित मांगो को लेकर 26 दिसम्बर 2020 से आंदोलनरत है।
शासन प्रशासन द्वारा सकारात्मक पहल किए जाने के कारण आगामी तिथि तक आंदोलन को स्थगित किया जा रहा है। प्रदेश के सभी सचिव और रोजगार सहायक कल 23 जनवरी से अपने कार्य पर वापस लौटेंगे।
हालांकि, कुछ सचिवों ने इसे बिना विश्वास में लिया गया निर्णय बताया है और इसको लेकर जल्द बैठक करने की बात कही है।
पढ़ें आदेश –