शासन की नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना किसानों के लिए कारगर एवं हितकारी – पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव
1 min read@thenewswave.comपंचायत मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने रायगढ़ जिला कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया, विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, जो किसानों के लिए हितकारी है। इस दिशा में सभी को मिलकर कारगर एवं प्रभावी तरीके से कार्य करना है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि धरमजयगढ़ में सभी नालों में बरसात के पहले निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए गए है। सभी आवश्यक बोल्डर चेकडेम एवं अन्य जलीय संरचना का निर्माण कर लिया गया है, जिससे उस क्षेत्र के किसान शीघ्र लाभान्वित हो सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने जिला पंचायत सीईओ से नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के संबंध में जानकारी ली।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि नरवा विकास योजना के तहत 90 नालों का चयन किया गया है। जिसमें बोल्डर चेकडेम, कंटूर टें्रच, गेबियन संरचना, डाईक निर्माण, डायवर्शन चौनल, परकोलेशन टैंक, रिर्चाज पीट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धरमजयगढ़ में 42, घरघोड़ा में 9, खरसिया में 27, बरमकेला में 25, पुसौर में 30, रायगढ़ में 30, सारंगढ़ में 42, तमनार में 28, लैलूंगा में 31 गौठान निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने चारागाह निर्माण एवं अन्य कार्यों की जानकारी दी।