Chhattisgarh | नशे में चूर आरक्षकों ने की ढाबा संचालक की पिटाई, पुलिस कर्मियों की गुंडागर्दी, हुई ऐसी कार्यवाही की मचा हड़कंप ..
1 min read
कोरबा | नशे में चूर दो आरक्षकों ने ढाबा में जमकर उत्पात मचाया| शराब का सेवन से मना करने पर वर्दी का रौब दिखाते हुए ढाबा संचालक से मारपीट की| हालांकि इस मसले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है|
पुलिस कर्मियों की गुंडागर्दी –
पुलिस कर्मियों की गुंडागर्दी का यह मामला पसान थाना क्षेत्र का है, जहाँ थाना में तैनात वीरेंद्र पटेल और विजय बंजारे 112 पुलिस वाहन के ड्राइवर के साथ रात करीब 10:00 बजे पसान में संचालित एक ढाबा पहुंचे| नियम के विपरीत ढाबा में शराब का सेवन करने के लिए पुलिसकर्मियों ने बाबा के संचालक से गिलास और चखना की मांग की| लेकिन ढाबा संचालक ने उन्हें शराब खोरी की परमिशन नहीं| तो नशे में चूर पुलिस कर्मियों को यह बात रास नहीं आई उन्होंने संचालक से विवाद करते हुए मार-पीट की|
ढाबा संचालक पहुंचा थाने –
सुबह के वक्त ढाबा संचालक ने मामले की लिखित शिकायत पसान थाना में दर्ज कराई| इस मसले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने दोनों आरक्षक वीरेंद्र पटेल और विजय बंजारे को सस्पेंड कर दिया है| वही, मामले की जांच की जा रही है| पुलिस कप्तान की इस कार्यवाही से लापरवाह और नशेड़ी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है|
पुलिस अधीक्षक ने बताया –
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि दोनों आरक्षक 112 वाहन के चालक के साथ रात 10:00 बजे ढाबा पहुंचे थे, ढाबा में शराब खोरी करने के लिए ढाबा संचालक से गिलास व अन्य सामग्रियों की मांग की गई| ढाबा संचालक के मना करने पर दोनों पुलिसकर्मियों ने विवाद करते हुए ढाबा संचालक की पिटाई कर दी| इस मामले में पसान थाना में पदस्थ दोनों रक्षकों को निलंबित कर दिया गया है|