Raipur News | शराब दुकान का सुपरवाइजर 20 लाख रुपए लेकर फरार, स्टाफ की सहायक जिला अधिकारी ने की जमकर पिटाई, राजधानी के इस क्षेत्र का मामला
1 min read
रायपुर । राजधानी के राजेंद्र नगर शराब दुकान का सुपरवाइजर 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। सुपरवाइजर की तलाश पुलिस कर रही है| शराब दुकान के मामले में एक और एंगल सामने आया है| इसमें शराब दुकान के स्टाफ ने अधिकारी पर मारपीट का आरोप लगाया है|
क्या है पूरा मामला –
राजेंद्र नगर शराब दुकान का सुपरवाइजर 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया| इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है| पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर फरार सुपरवाइजर की खोजबीन की जा रही है| जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा| फरार सुपरवाइजर का नाम विपुल है, जो हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है। पिछले दो दिनों से विपुल तिवारी का कोई पता नहीं चल पाया है। इस मामले में राजेंद्र नगर थाने में गुमशुदा इंसान का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी पर स्टाफ से मारपीट का आरोप –
वही, इस पूरे मामले में सहायक जिला अधिकारी द्वारा स्टाफ की पिटाई का आरोप लगा है| बताया जा रहा है कि शिकायत दर्ज करने के बजाए सहायक जिला अधिकारी अजय कुमार पांडे ने काम करने वाले स्टाफ की पिटाई कर दी। पीड़ित स्टाफ का कहना है कि विपुल तिवारी का पता पूछने के नाम पर उसके साथ मारपीट की गई। जबरदस्ती आरोपी बनाने की कोशिश की गई। स्टाफ ने पुलिस में शिकायत की है| वही, पुलिस का कहना है कि पीड़ित का पहले मेडिकल कराया जाएगा| इसमें पता चल पायेगा की मारपीट हुई है या नही| निर्दोष से मारपीट उचित नही है गलती होने पर किसी को बक्सा नही जाएगा|
बहरहाल, मामले में जाँच शुरू कर दी गई है| पुलिस ने दावा किया है कि जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा| लेकिन अधिकारी द्वारा निर्दोष स्टाफ की पिटाई करना क्या उचित है ?, शिकायत पर जाँच का अधिकार पुलिस का है ना की अधिकारी का| देखना होगा कि निर्दोष स्टाफ की पिटाई करने वाले अधिकारी पर कारवाई की जाती है या नही ?