BREAKING | मुख्यमंत्री के बीजापुर आगमन से पहले युवक की मौत, जानियें वजह …
1 min read
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल एक दिन के प्रवास पर रविवार को बीजापुर पहुंचेंगे। सीएम के आगमन से पहले प्रशासन मुस्तेदी के साथ तैयारी में जुटा हुआ है और जिला मुख्यालय को बहुत ही सुंदर रूप दिया जा रहा है। शनिवार को सीएम के आने के लिए महादेव तालाब के पास टेंट लगाया जा रहा था।
इसी दौरान 6 युवक टेंट का काम कर रहे थे इसी दौरान टेंट का सामान बिजली के तार टच हो गया और 23 वर्ष के युवक की मौत हो गई। बीजापुर कोतवाली ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सीएम प्रवास है जिसके लिए तैयारिया की जा रही थी उसी वक्त हरीश कोर्राम (23) निवासी रालापल्ली करंट की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई और दो युवक आनंद मांझी (17), पारेठ युवराज (19) घायल हो गए इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।