Big Breaking | छत्तीसगढ़ में कौवों की मौतों का सिलसिला जारी, दहशत में इस जिले के लोग, अचानक मौत से हड़कंप ..
1 min read
बालोद । छत्तीसगढ़ में कौवों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में बालोद जिले में दिन-प्रतिदिन कौवों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आता जा रहा है। कौवों की इस तरह हो रही मौतों से लोगों में भय का माहौल बन गया है। जिले के रहवासी दहशत में आ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बालोद जिला मुख्यालय के वार्ड 2 में कौवों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पक्षियों की मौत से लोगों को डर सताने लगा है। बालोद जिले में अब कौवों की मौत का खौफ लोगों में साफ़ देखने को मिल रहा है।
इधर, पोण्डी गांव में पाए गए मृत कौवों के सैम्पल को आइस बॉक्स में भरकर रायपुर भेज दिया गया है। वहीँ, रायपुर से सैम्पल को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। कौवों की लगातार मौत से पशु चिकित्सा विभाग भी अलर्ट हो गया है।