Chhattisgarh | 4 कौवो की मौत, क्या प्रदेश में पहुंचा बर्ड फ्लू ..?, खबर के बाद हड़कंप, पशु विभाग की टीम ने मौके पर …
1 min read
बालोद । देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का आतंक फैलता ही जा रहा है| छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है| इसी कड़ी में बालोद जिले में चार कौवो की मौत हो गई है| इस खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है|
जानकारी के मुताबिक, जिले में आज फिर उड़ते हुए 4 कौवें जमीन पर गिरने लगे और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गयी| कौवों की इस तरह हो रही मौत से लोग सहम उठे हैं| घटना की सूचना मिलने पर पशु विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत कौवों को आइसबॉक्स में रखकर सैम्पल रायपुर भेज दिया है|
कौंवों की मौतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म व सम्बंधित गांव में अलर्ट जारी कर दिया है| ज्ञात हो कि हाल ही में जिले के ग्राम पोंडी में शाम के वक्त अचानक उड़ते कौवे जमीन पर गिरने लगे थे और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई थी| कौवों की अचानक मौत से दहशत में आए गांव वालों ने उसे जलाने के बाद इसकी सूचना जिला प्रसासन को दी| इलाके में हड़कंप मच गया है|