January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

यूँ आई मौत | बारिश से बचने झोपड़ी में छिपकर कर रहा था मोबाइल में बात, एक झटके में चली गई युवक की जान

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली | ग्रेटर नोएडा में बारिश से बचने झोपड़ी में छिपकर मोबाइल पर एक युवक बात कर रहा था। झमाझम बारिश के बीच अचानक आसमान में जोर से बिजली कड़की। बरसते पानी में एक तेज रौशनी झोपड़ी के बीच चमकी और फिर सबकुछ शांत हो गया। सुबह वहां से एक युवक की जली हुई हालत में लाश बरामद हुई। 7 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। युवक के मौत की खबर सुनकर मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के भाई की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

मृतक के भाई पुरुषोत्तम ने बताया कि गौतम भारतीय खेत में घूमने गया था। इस बीच वह तेज बारिश में फंस गया। परिजनों ने उसकी रात भर तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सुबह पड़ोस के लोग पशुओं के लिये चारा लेने खेतों में गये थे।

कहां मिली गौतम की लाश

स्थानीय लोगों ने झोपड़ी में चारपाई पर गौतम को पड़े देखा। उसके मुंह और कान से खून बह रहा था और वह बुरी तरह झुलस चुका था। पुरुषोत्तम का कहना है की गौतम की लॉकडाउन के दौरान सात माह पूर्व ही शादी हुई थी। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

कैसे हुआ हादसा

जेवर के थाना प्रभारी का कहना है कि गौतम तेज बारिश से बचने के लिए वह खेतों में बनी झोपड़ी में बैठ गया। बैठे-बैठे ईयरफोन लगाकर फोन पर बात करने लगा। इसी बीच वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। आसमान से बादलों की तेज गर्जना के बीच बिजली के कड़कने की आवाज आई, और एक तेज रौशनी झोपड़ी में समा गई। इसके साथ ही गौतम का मोबाइल फोन फट गया और वह बुरी तरह झुलस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को उसका शव झोपड़ी में चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मामले की तहकीकात जारी है।

बारिश में न करें मोबाइल पर बात

तकनीकी जानकारों का कहना है कि बारिश के दौरान मोबाइल से बात नहीं करना चाहिए। गौतम की जान इसी वजह से गई, कि वह बारिश के दौरान मोबाइल पर बात कर रहा था। इसके कारण ही बिजली गिरने से मोबाइल फट गया। इसी से वह झुलस गया और उसकी मौत भी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *