शाहरुख खान की कंपनी सहित तीन कंपनियों की 70 करोड़ की संपत्ति जब्त
1 min readमुंबई। रोज वैली ग्रुप से जुड़े घोटाले के मामले में बालीवुड एक्टर शाहरुख खान से जुड़ी कंपनी समेत तीन कंपनियों की 70 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त हो गई।
ईडी ने कहा, ‘अटैच्ड संपत्तियों में मल्टीपल रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता, नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खातों के 16.20 करोड़ रूपये शामिल हैं। इसके अलावा रामनगर और महिषदल, पुरबा मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल में 24 एकड़ जमीन, मुंबई के दिलकप चैंबर्स में फ्लैट और ज्योति बसु नगर, न्यू टाउन में 1 एकड़ जमीन कोलकाता में वीआईपी रोड पर एक होटल की संपत्ति रोज वैली ग्रुप की जब्त की है।’
आरोप है रोजवैली ग्रुप ने हॉलिडे मेंबरशिप स्कीम के नाम पर लोगों को ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर करीब एक लाख निवेशकों को 15 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया है।
बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख़ खान का समय अभी ठीक नहीं चल रहा हैं। उनकी पिछली फिल्म जीरो फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म के बाद शाहरुख खान ने कोई फिल्म साइन नहीं की है। लेकिन उन्होंने कुछ फिल्मों में पैसे जरुर लगाए हैं।