रायपुर । प्रदेश में लगातार अधिकारीयों का तबादला हो रहा है| साल के आखिरी माह यानि दिसंबर 2020 में दर्जन भर से अधिक अधिकारीयों का ट्रांसफर हुआ है|
बता दे कि सामान्य प्रशासन विभाग ने 2 IAS अफसरों का तबादला किया है| जारी आदेश के अनुसार आईएएस ए.कुलभूषण टोप्पो संचालक अकादमी छत्तीसगढ़ को मिला रायपुर सम्भाग आयुक्त के साथ साथ दुर्ग सम्भाग आयुक्त का प्रभार वहीं रायपुर सम्भाग आयुक्त रहे जी.आर चुरेन्द्र को मिला बस्तर संभाग आयुक्त का प्रभार मिला हैं।

