Chhattisgarh | बैंक में लगी भीषण आग, उठी बड़ी-बड़ी लपटे, मची भगदड़, दमकल विभाग को किया गया सूचित
1 min read
बिलासपुर । रिंग रोड-2 में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उस समय भगदड़ मच गयी, जब वहां आग की बड़ी-बड़ी लपटे उठने लगी। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गयी और घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी होगी।
मिली जानकारी के अनुसार जब सुबह चैकीदार साफ-सफाई कर रहा था, तब उसने बैंक में से धुंआ उठता हुआ देखा। तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी गयी और दो दमकल गाड़ियां पहुंच गयी। प्रथम दृष्टि में यही लग रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से पंजाब नेशनल बैंक में आग लगी थी।
बैंक के मैनेजर नवीन जाधव ने कहा कि आग के कारणों और नुकसान का आंकलन बैंक के सिक्युरिटी अधिकारी कर रहे हैं। कितना नुकसान हुआ है, उसकी अभी जानकारी नहीं हो पायी है।