Chhattisgarh Breaking | पूर्व विधायक का निधन, सांस लेने में थी तकलीफ़, Raipur एम्स में चल रहा था इलाज
1 min read
रायपुर । धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया का निधन हो गया है। राठिया को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था। ओमप्रकाश राठिया भाजपा शासनकाल में संसदीय सचिव थे। वहीं वे धरमजयगढ़ से दो बार विधायक भी चुने गए थे।
2 नवंबर 1966 में जन्में ओम प्रकाश राठिया ने वर्ष 2003 और 2008 में धरमजयगढ़ से भाजपा की टिकट पर जीत हासिल की थी, इन्होंने दोनों बार कांग्रेस के चनेश राम राठिया को पराजित किया था, लेकिन 2013 के चुनाव में कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया के शिकस्त खाई थी।