Big Breaking | IED ब्लास्ट, माओवादियों के लगाए प्रेशर आईडी की चपेट में आया जवान, जिला चिकित्सालय में जारी इलाज
1 min read
बीजापुर । बुरजी और पुसनार के बीच माओवादियों द्वारा लगाया गया आईडी ब्लास्ट हो गया। इस प्रेशर आईडी की चपेट में आकर एक जवान गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार, DRG और CAF के जवान सड़क सुरक्षा पर निकले थे। इसी दौरान माओवादियों द्वारा लगाए प्रेशर आईडी के चपेट में एक जवान आ गया, जो गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल जवान का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। यह पूरा मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है, जिसकी पुष्टि SP कमलोचन कश्यप ने की है।