खुड़मुड़ा हत्याकांड | पड़ोसी राज्य से पहुंची फॉरेंसिक टीम, बस सुलझने वाली है हत्या की गुत्थी, चश्मदीद बच्चें को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची पुलिस …
1 min read
रायपुर । खुड़मुड़ा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में दुर्ग पुलिस हर संभव प्रयास में जुटी हुई है। वारदात में अहम सुराग खंगालने के लिए पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से फॉरेंसिक टीम को बुलाया है। सोमवार को फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ दुर्ग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। टीम ने जीवीत बचे 11 वर्षीय बच्चे को लेकर दोनों घरों और खेतों की पड़ताल की।
फॉरेंसिक टीम ने बच्चे से भी बड़ी लंबी चौड़ी पूछताछ की है और शाम से रात तक के घटनाक्रमों की पूरी जानकारी ली है। इसके अलावा परिवार के साथ रात बिताने वाले आरोपी के हुलिए और उसके बॉडी लैंग्वेज को लेकर भी पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश से बुलाए गए फारेंसिक विशेषज्ञ हत्या जैसे अपराधों का खुलासा करने में माहिर रहे हैं। इसके पहले भी छत्तीसगढ़ पुलिस उनका सहयोग लेती रही है।
हत्याकांड में अहम जानकारी हाथ लगाने तक एक्सपर्ट रायपुर में ही रहेंगे। बता दें कि मामले में दुर्ग पुलिस अब तक आरोपी के तीन स्केच जारी कर चुकी है, लेकिन आरोपी अभी भी कानून के लंबे हाथ से दूर है।