खास खबर | आने वाला रविवार मसीही समुदाय के लिए महत्वपूर्ण, 25 साल बाद जुटेंगे यूथ फैलोशिप के सदस्य, इनका होगा सम्मान …
1 min read
रायपुर । राजधानी में आने वाला रविवार मसीही समुदाय के लिए महत्वपूर्ण होगा। इस दिन सेंट पॉल्स कैथेड्रल की 1995-96 की यूथ फैलोशिप के सदस्य 25 साल बाद जुटेंगे। इस सम्मेलन में 60 सालों में अब कर अध्यक्ष रहे समाज जनों का भी सम्मान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्षता पादरी अजय मार्टिन करेंगे।
बता दे कि रविवारीय आराधना के दौरान ही 96 बैच के पदाधिकारी व मेंबर अपने अनुभव साझा करेंगे। पूर्व अध्यक्ष भी अपने जमाने का स्मरण करेंगे। इस तरह का आयोजन मसीह समाज में पहली बार हो रहा है। इसके साथ कोरोना काल में अस्पतालों, पैथालाजी सेंटरों व कोविड केयर सेंटरों में सेवाएं देने वाले वॉरियर्स का भी समान किया जाएगा। यूथ फैलोशिप के पूर्व अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल, पूर्व सचिव दीपक गि़डियन, उपाध्यक्ष मंजूल राशि दास व सालेम सिंग, सह सचिव मनशीश केजू, तथा कोषाध्यक्ष राजेश लाल व समस्त सदस्यों ने समाजनों से अपील की है कि वे आराधना में बड़ी संख्या में शामिल होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें। जो अध्यक्ष या सदस्य अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके परिजनों को सम्मान दिया जाएगा।
इन्हें दिया जायेगा सम्मान –
बिशप राबर्ट अली, पादरी अजय मार्टिन व पुरोहितगण। (विशेष स्मरण पादरी स्व. एफएस दास)
पूर्व अध्यक्ष –
जेएल डेनिएल, रंजन दयाल, नेल्सन योना, प्रताप रवानी, रवि गाटलिब, पुष्पांजलि सिंह दादर, स्व. दिलीप बोगी, शैलेंद्र सामुएल, दीपक राज पीटर, स्व. विवेक सामुएल, नीलेश राम सीनियर, राजेश सामुएल, अखिलाश पीटर, जॉन राजेश पॉल, मंजूल राशि दास, स्व अजय धर्मराज, अजय जॉन, फ्रेंकी मैनुएल, अब्राहम दास, नितिन लॉरेंस, आशीष अनुराग सालोमन, प्रियंका मसीह, नीलेश राम जूनियर, अनुरोन मसीह आदि।
95-96 बैच के सदस्य –
रचना फिलिप, विवेक फिलिप, आलोक रंजन चौबे, अलका चौबे, सुदेश दास, विनोद लाल, मनीष वानी, प्रमोद लाल, कल्पना लाल, मुकेश पॉल, प्रीति दास, फ्रैंकी मैनुएल, रीना मैनुएल, समीर अहसान, सुहैल अहसान, रूचि चंदेल, मनोज दास, मनीष दयाल, ममता दयाल, रश्मी कीर्तन, नीरज दास, पूनम कीर्तन, रत्नेश दास, संजय दान, बिनती दान, रेणु दान, आइजक रॉबिंस, निधि राबिंस, कुलदीप सिंह, स्वाति सिंह, अरूण जेम्स, मनीष बिवलकर, देवाशीष डेविड, आशीष दास, सिलास चरण, शोमरोन केजू, मनीष मनोहर राम, आदि। (विशेष स्मरण स्व. अजय धर्मराज, स्व. प्रदीप सिंह व स्व. रश्मि सिंह, स्व नम्रता बैनेट)