September 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Durg | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार आज, कई मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्ट, जानिये अंतिम दर्शन से मुक्तिधाम तक सफर का Detail ..

1 min read
Spread the love

 

दुर्ग । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है। दिल्ली के एस्कार्ट हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। उन्हें श्रद्धाजिल देने वोरा निवास पद्मनाभपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है। उनकी अंतिम यात्रा पद्मनाभपुर से मुक्तिधाम शिवनाथ नदी ऐनीकट के लिए निकाली जाएगी। इस दौरान महाराजा चौक से जेल तिराहा नगर चौक से अंतिम यात्रा मार्ग पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अतः इन मार्ग से आवागमन करने वाले जन सामान्य नागरिकों से अपील है कि वे असुविधा से बचने के लिए अन्य मार्ग का प्रयोग करें।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर मंगलवार लगभग 12:30 तक लाया जाएगा। कांग्रेस नेता सहित अन्य लोग उन्हें उनके पद्मनाभपुर स्थित वोरा निवास में श्रद्धांजलि देंगे। दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने राहुल गांधी भी दुर्ग पहुंच रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ सहित अन्य राष्ट्रिय नेताओं को आने की भी संभावना है।

इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्ट

स्व. मोतीलाल वोरा की अंतिम यात्रा पद्मनाभपुर से मुक्तिधान शिवनाथ नदीं ऐनिकट के लिए निकलेगी। इसके चलते महाराजा चौक से जेल तिराहा, नगर चौक से निकाली जाएगी। इस दौरान अंतिम यात्रा मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध रहेगा। असविधा से बचने के लिए आवागमन करने वाले महाराज चौक से जेल तराहा होकर सिविल लाइन की ओर जाने वाले महाराजा चौक से कसारीडीह होकर सिविल लाइन की ओर आवागमन कर सकते हैं।

वहीं सेक्टर एरिया-तालपुरी से ठगडाबांधा होकर जेलतिराहा की ओर जाने वाली यातायात, 32 बंगला से होकर वाय शेप ब्रिज से दुर्ग की ओर आवागमन कर सकते है। हिन्दी भवन (गाँधी मूर्ति) से जेल तिराहा की ओर जाने वाला यातायात, बस स्टैंड-मालवीय नगर चौक-वाय शेप ब्रिज होकर आवागमन कर सकते है।

भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा

दुर्ग शहर के भीतर भारी वाहन का प्रवेश पूर्ण: प्रतिबंधित रहेगा। जिसमें भारी वाहनों को पंथी चौक सेक्टर 10, गुरुद्वारा चौक नेहरू नगर, धमधा नाका ब्रिज, अंजोरा बायपास मोड़, पुलगांव चौक एवं महाराजा चौक से डायवर्ट किया जाएगा। अतः भिलाई से बालोद व राजनांदगांव जाने वाले वाहन बायपास रोड से आवागमन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *