CG Politics | मानसून सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक कल, अनुपूरक बजट सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई है| कल ही भूपेश सरकार को दो साल पूरे हो रहे हैं, कल के ही दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पांचवे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी।
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को होने वाली बैठक को लेकर कहा है कि सीएम आवास में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक होगी, इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर चर्चा होने है| इसके साथ ही अनुपूरक बजट को लेकर भी मंत्री मंडल से बातचीत होनी है।
बता दें कि धान खरीदी के बीच हो रहे इस मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक पहले ही हो चुकी है, इस सत्र में विपक्ष में बैठी भाजपा किसान आत्महत्या, धान खरीदी में गड़बड़ी का मसला समेत प्रदेश में बढ़ी अपराधिक घटना समेत न्याय योजना की चौथी किश्त को लेकर सरकार घेरने की रणनीति तैयार कर चुकी है।