RAIPUR FRAUD | रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, गैंग के 6 सदस्यों को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
रायपुर । प्रदेश में नौकरी के नाम पर ठगी लगातार जारी है| राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है| RPF ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि रेलवे की नौकरी का लालच देकर ठगों ने बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया| पुलिस की टीम ने चंगोराभाठा स्थित एक घर मे संचालित ऑफिस में दबिश दी| इस आफिस से ठग गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है|
शातिर घर पर भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के नाम से ऑफिस संचालित कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने करीब 50 लोगों से 4-4 लाख रु लेकर नौकरी लगाने के नाम पर 1 करोड़ रुपए लिए थे। आरोपी रेलवे में ग्रुप C और D के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देते थे।