Sukma | छिन्दगढ पुलिस द्वारा लोगों को वाहन सम्बंधित जानकारी, नशा मुक्त होकर वाहन चलाने की समझाइश, निकाला गया फ्लैग मार्च
1 min read
जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
सुकमा । पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा एवं अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल के निर्देशन में आज दिनांक 05/12 2020 को थाना छिंदगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने हेतु, थाना छिंदगढ़ से, शराब पीकर वाहन चलाने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाने ,नाबालिक द्वारा वाहन न चलाने ,बिना हेलमेट के वाहन ना चलाने, दो सवारी से अधिक मोटरसाइकिल में नहीं बैठाने की तख्ती लेकर पैदल मार्च करते हुए छिंदगढ़ पहुंच पूरे नगर में भ्रमण कर इन सभी के संबंध में आने-जाने एवं नगर वासियों से अपील की गई, तथा वाहन चालकों को समझाइश दी गई । दिशानिर्देश का पालन नहीं करने पर दिनांक 6/12 /2020 से चालानी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होने की समझाइश दिया गया इस मौके पर नगर के हर गली मोहल्ले पर जा जा कर लोगों को जानकारी दी गयी, छिन्दगढ पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक कर लोगों से चर्चा कर उनको सभी सावधनियों से अवगत कराया गया ताकि आने वाले समय मे किसी भी प्रकार की कोई बड़ी दुर्घटना न हो।