Sukma | पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 05 नक्सली आरोपी गिरफ्तार एवं भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद
1 min read
जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
सुकमा । दिनांक 04.12.2020 को स्थानीय सूत्रों से थाना गादीरास क्षेत्रान्तर्गत गुफड़ी व आसपास के क्षेत्र में मलगेर एरिया
कमेटी के सोमडू व ग्राम स्तर के संगठन के अन्य नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी कमांडर उनि. भीमार्जुन तांडी के हमराह डीआरजी सुकमा एवं एसी. भगवती चरण चन्दन के हमराह 02 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सूचना क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान लगभग 16:00 बजे सूचना स्थल ग्राम गुफड़ी के जंगल पहुंचते ही पूर्व से घात लगाकर बैठे सशस्त्र माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया। पुलिस के बढ़ते दबाव को देख नक्सली घने जंगल पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गये।
बाद पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल की मौके पर सचिंग कर आसपास झाड़ियों में छूपे 05 संदिग्धों को पकड़ा गया।
मौके पर पूछताछ में अपना नाम
क्रमशः
01. मड़काम बण्डी पिता मासा जाति गोंड, साकिन डोकापारा, गुफड़ी,
02. किकिड़ गंगा पिता नंदा उम्र 19
वर्ष जाति गोंड साकिन गुफड़ी डोकापारा,
03. माड़वी लखमा पिता हिड़मा उम्र 40 वर्ष जाति गोंडा साकिन मनकापाल,
04. सोड़ी भीमा पिता सन्ना उम्र 35 वर्ष जाति गोंड साकिन मनकापाल,
05. माड़वी नंदा पिता हुंगा उम्र 20 वर्ष जाति गोंड साकिन मनकापाल सभी थाना गादीरास एवं सभी संदिग्ध प्रतिबंधित नक्सली संगठन में जनमिलिशिया के पद पर कार्यरत् होना बताये।
सर्चिग के दौरान घटना स्थल से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बण्डा, लाल रंग का इलेक्ट्रिक वायर, जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर व अन्य सामग्री बरामद किया गया। सभी आरोपियों को थाना लाया गया एवं घटना के तारतम्य में उनके विरूद्ध थाना गादीरास में अप.क्र. 15/2020 धारा 147, 148, 149, 307
भादवि., 25, 27 आर्स एक्ट, 4, 5 वि.प. अधि. प्रकरण पंजीबद्ध कर सभी नक्सली आरोपियों को आज दिनांक 05.12.2020 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया।