रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी में 20 टन इंगार्ड लोहे से भरी ट्रक गायब हो गई है। जी, हाँ लोहे से भरी पूरी ट्रक, रायपुर में एक बार फिर ट्रक चोर गैंग सक्रिय हो गया है।
घटना खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत रांवाभांठा इलाके की है, जहां मंगलवार रात करीब 9:30 बजे रंजन कुमार सिंह लगभग 20 टन इंगार्ड लोहे से भरी अपनी ट्रक क्र. CG 07 CA 9406 कल अविलाश रोलिंग मिल के बाहर खड़े कर गया था, जो वापस लौटा तो गायब थी।
आस-पास पतासाजी करने के बाद अगले दिन थाना पहुँच पूरे मामले की सूचना दी, जिसके बाद खमतराई थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया और उसकी तलाश में जुटी। पुलिस ने ट्रक व लोड लोहे की कीमत 14 लाख रुपए बताई है।