Sukma | 144 जवानों व 35 नेताओं समेत 250 लोगों की हत्या की बात कबूली, नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट…
1 min read
जर्नलिस्ट अनवर हुसैन
सुकमा। नक्सलियों का PLGA सप्ताह बुधवार 2 दिसंबर से शुरू हो गया है। माओवादी इस साल PLGA स्थापना की 20वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। पीएलजीए सप्ताह से ठीक पहले नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर बीते वर्षों में हुई नक्सल वारदातों का ब्यौरा प्रस्तुत किया है।
बता दें कि माओवादियों की दरभा डिवीजनल कमेटी के सचिव साईनाथ के नाम से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें PLGA स्थापना की 20वीं वर्षगांठ पर संगठन के संस्थापकों की याद करते हुए पिछले 20 सालों में अंजाम दी गयी युद्ध कार्रवाईयों का जनता के बीच प्रचार प्रसार करने की बात कही गई है।
प्रेस नोट में कहा गया है कि 2006 में दरभा डिवीजन का विस्तार किया गया। इसके बाद बीते 13 सालों में पीएलजीए के लड़ाकों ने डिवीजन के अंतर्गत 23 गुरिल्ला युद्ध कार्रवाईयों को अंजाम दिया। इसमें 5 बड़ी, 8 मध्यम और 10 छोटी कार्रवाईयां शामिल है।
250 से ज्यादा की हत्या
नक्सली प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पीएलजीए की स्थापना के बाद दरभा डिवीजन क्षेत्र में हुई नक्सली घटनाओं में 144 पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों की हत्या की गई। इसके अलावा विभिन्न मुठभेड़ों में 118 पुलिस जवान हुए। इसी अवधि में 13 गोपनीय सैनिकों, 54 मुखबिरों, 35 जन विरोधी राजनेताओं, 5 गद्दारों और 2 कोपर्ट को खत्म किया गया।