बड़ी ख़बर | छत्तीसगढ़ में खुलने जा रहें है 3 नए मेडिकल कॉलेज, छात्रों को मिलेगा फ़ायदा, जानिये पूरी Details..
1 min read
रायपुर। प्रदेश में कोरबा, कांकेर और महासमुंद में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। जिसके लिए डीन की नियुक्ति समेत सेटअप सरकार ने जारी कर दिया है। हालांकि केवल कांकेर के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के पास आवेदन किया है। बाकी दो कॉलेजों के लिए प्रक्रिया चल रही है जिसके लिए 15 दिसंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख है। पहले ये तारीख 30 नवंबर तय थी।
यह तीनों नए मेडिकल कॉलेज अगले सत्र से शुरू होने की संभावना है। इसके लिए एनएमसी के पास चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा जाएगा। उसके बाद निरीक्षण के लिए जरूरी फीस जमा की जाएगी। कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर व फैकल्टी संबंधी जरूरी जानकारी भी भेजी जाएगी। उसी के बाद एनएमसी की टीम निरीक्षण के लिए आएगी। निरीक्षण के बाद मान्यता पर फैसला होगा और मिलने से नए कॉलेज शुरू होंगे। शासन ने तीनों कॉलेजों के लिए हाल ही में तीन नए डीन नियुक्त किए हैं। महासमुंद में डॉ. पीके निगम, कोरबा में डॉ. योगेंद्र बड़गैया व कांकेर में डॉ. एमएल गर्ग को डीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीएमई कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि तीनों कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 1220 से बढ़कर 1520 हो जाएंगी। सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इसमें मूल निवासियों को मेडिकल कोर्स करने का मौका मिलेगा। डीएमई कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र तिवारी ने बताया कि बाकी दो मेडिकल कॉलेज के लिए एनएमसी को जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा। आवेदन के लिए अभी समय है। सरकारी कॉलेज का लाभ स्थानीय छात्रों को होगा।