SUKMA | सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार सीआरपीएफ़ DG एवं एसडीजी आप्स जुनेजा पहुँचे सुकमा, नक्सलियों को समाप्त करने होगी चौतरफ़ा घेरा बंदी, जाने जाइंट आप्स कर कैसे मिटायेंगे नक्सलवाद
1 min read
जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
आंध्र प्रदेश तेलंगाना ओड़िसा छत्तीसगढ़ साथ होगा घेरा बंदी होगा नक्सलवाद का विनाश
सुकमा । के.विजय कुमार, वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं महानिदेशक सीआरपीएफ नई दिल्ली तथा अशोक जुनेजा विशेष महानिदेशक नक्स. अभियान/विआशा, रायपुर छ.ग. द्वारा दिनांक 25-26.11.2020 को जिला सुकमा में बैठक आयोजित किया गया।
उक्त बैठक में सीआरपीएफ एवं कोबरा के आला अधिकारी छ.ग. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, आईजीपी बस्तर रेंज,एसपी सुकमा उपस्थित रहे। बैठक में ऑपरेशन के संबंध में चर्चा की गई।चर्चा के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार हैं जिला सुकमा एवं तेलंगाना, उड़ीसा, आ.प्र. राज्य के सीमा क्षेत्र में नक्सल विरोधी ऑपरेशन में तेजी लाकर प्रभावी कार्यवाही करना, कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ, डीआरजी एवं तेलंगाना व आ.प्र. पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर लगातार नक्सल ऑपरेशन संचालित करना, माओवादियों की उपस्थिति की आसूचनाओं को विभिन्न सूचना तंत्र (स्त्रोतों) से तस्दीक करना, माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना को सीएपीएफ बल एवं अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों के साथ आदान-प्रदान करना, अन्तर्राज्यीय सीमाक्षेत्र में ऑपरेशन संचालित करने के पूर्व समन्वय स्थापित करना। उच्च अधिकारियों ने ऑपरेशन टीम के कमाण्डरों से बातचीत कर मनोबल भी बढ़ाया।