SUKMA | कलेक्टर ने किया छिंदगढ़ विकासखंड का औचक निरीक्षण, रामपुरम एवं पाकेला गोठान का किया अवलोकन
1 min read
जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
सुकमा । कलेक्टर विनीत नंदनवार ने गत दिवस छिंदगढ़ विकासखंड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिपुरपाल में नरवा कार्य का अवलोकन करते हुए चेक डेम का निरीक्षण किया एवं चेक डेम के समीप खेती करने वाले किसानों को चिन्हांकित कर रबी फसल लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश उपसंचालक कृषि श्री पी आर बघेल को दिए।
रामपुरम एवं पाकेला गोठान का किया निरक्षण
नंदनवार ने ग्राम गोठान रामपुरम में चारागाह का अवलोकन किया। उन्होंने गोठान में 8 से 10 फीट के नेपियर घास के उत्पादन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ एस जहीरूद्दीन को बधाई दी। इसके साथ ही अन्य गोठानों में चारागाह विकास के लिये रामपुरम गोठान की भांति अन्य गोठानों में चारागाह बाड़ी बनाने के निर्देश दिए। गोठानों में निर्मित गाय शेड, नाडेप टैंक एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण हेतु बनाए गए वर्मी टांका का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण कम्पोस्ट खाद तैयार किये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सुकमा एवं छिंदगढ़ तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन टीम को स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित इंटर लोकिंग टाईल्स यूनिट उत्पादन में वृद्धि किये जाने, गौठान में निर्मित मुर्गी शेड के नीचे मछली पालन किये जाने हेतु निर्मित डबरी के गहरीकरण एवं उसका उपचार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन टीम के संयुक्त संचालन से गौठानों में तार फेन्सिंग मे लता वाले सब्जियां एवं गोठानो में रिक्त जगहों में विभिन्न प्रकार के साग-सब्जी लगाकर ग्रामीणों के आय में वृद्धि करने तथा गोठानों में पौधारोपण किये जाने हेतु निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुकमा श्री नूतन कुमार कंवर, उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ एस जहीरूद्दीन, उपसंचालक कृषि विभाग श्री पी आर बघेल, मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत सुकमा एवं छिंदगढ़ तथा अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा छिंदगढ़ उपस्थित थे।