BIG BREAKING | 3 नक्सली ढ़ेर, 1 जवान घायल, एसएसबी के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़

पखांजूर । एसएसबी के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है। जवान के पैर में गोली लगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ रावघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसरोंडा गांव के एसएसबी कैम्प के पास हुई है। एसएसबी के डीआईजी वी विक्रमन और एएसपी गोरखनाथ बघेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मुठभेड़ में 3 नक्सली ढ़ेर हो गए हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली और 2 पुरुष नक्सली हैं। मुठभेड़ के दौरान एसएसबी के जवानों ने 6 हथियार भी बरामद किये हैं।