November 27, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

कोयला चोरी मामला | मास्टरमाइंड ने कई कम्पनियों को लगाया लाखों का चूना, बन बैठा करोड़पति, अब हुआ फरार..

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। विशाखापटनम पोर्ट और कोरबा, कुसमुंडा से ट्रकों में उरला फैक्ट्रियों को जाने वाले हाई ग्रेड कोयले की चोरी कर उसे घटिया कोयले और बजरी से बदलने वाले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कोयला चोरी मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रीतम सिंह रंधावा उर्फ प्रीतम सरदार ने बीरगांव और कटघोरा में कई संपत्तियां खड़ी कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी प्रीतम ने हीरापुर में बालाजी ग्रीन सिटी में लगभग 40 लाख रुपए का एक डूपलेक्स मकान नगद खरीदा है, मकान में रेनेवोशन का काम भी चल रहा है, जबकि कोयला चोर प्रीतम ने एक हीरापुर चौक के पास भी एक मकान खरीद रखा है जिस पर ताला जड़ा हुआ है। यहीं नहीं लगभग आठ साल पहले कटघोरा से रायपुर आऩे के बाद प्रीतम ने कोयला ढोने वाली आठ ट्रकें, एक स्कारपीयो, एक ब्रीजा और एक स्वीफ्ट कार खरीद रखी है।

वहीं, इस बात की जांच चल रही है की प्रीतम के पार्टनर सरफराज जिस यार्द में कोयले की अदला बदली कर रहा था, उसका मालिक कौन है। कोयला चोरों की संपत्तियों का पता चलने के बाद इस बात का पता लगाना जरुरी हो गया है। कोयला चोरी के रैकेट में और कौन-कौन शामिल है और यह कारोबार कब से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *